कल्याण ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक कल्याणरमण की आत्मकथा द गोल्डन टच इसी महीने आएगी बाजार में
नयी दिल्ली. देश में आभूषण शोरूम की मशहूर श्रृंखला कल्याण ज्वैलर्स के संस्थापक एवं प्रसिद्ध व्यवसायी टी एस कल्याणरमण की आत्मकथा "द गोल्डन टच" इसी महीने बाजार में आएगी। किताब के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इस पुस्तक में कल्याणरमण की प्रेरक यात्रा का वर्णन है। उन्होंने देश के सबसे बड़े आभूषण स्टोरों में से एक कल्याण ज्वैलर्स की स्थापना की। 25,000 करोड़ रुपये की इस विशाल कंपनी में 8,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं। कल्याणरमण ने एक बयान में कहा कि इस आत्मकथा के जरिये उनका इरादा कल्याण ज्वैलर्स कंपनी की यात्रा को सामने लाना था। उन्होंने कहा, ‘‘यह आत्मकथा मेरी यात्रा और भारतीय उद्यमिता की दृढ़ता को दर्शाती है। मुझे उम्मीद है कि पाठकों को किसी छोटे शहर में सपने देखने वाले से उद्यमी बनने की कहानी में प्रेरणा मिलेगी।'' इस किताब में एक उद्यमी के रूप में कल्याणरमण की यात्रा के साथ ही उनके परिवार की 1912 से जारी व्यावसायिक विरासत को रेखांकित किया गया है।


.jpg)
.jpeg)
.jpg)




Leave A Comment