सोने में 250 रुपये की तेजी, चांदी 700 रुपये मजबूत
नयी दिल्ली। सोने में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थम गई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 250 रुपये अधिक है।’’चांदी की कीमत भी 700 रुपये बढ़कर 74,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।गांधी ने कहा कि घरेलू बाजार में ‘धनतेरस’ त्योहार के मौके पर सोने की खुदरा मांग बढ़ने की पूरी संभावना है।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत तेजी के साथ 1,956 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि चांदी भी तेजी के साथ 22.65 डॉलर प्रति औंस हो गई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘व्यापारियों का मानना है कि अगले हफ्ते आने वाले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े के साथ, सोने की कीमतों में वृद्धि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। इससे ब्याज दर चक्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।’’
Leave A Comment