फिक्की ने एक्सरोस फेलोशिप कार्यक्रम के तहत 100 भारतीय डेवेलपरों को चुना
नयी दिल्ली. उद्योग मंडल फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के सहयोग से भारतीय डेवलपरों के लिए अपनी पहल एक्सआर ओपन सोर्स (एक्सरोस) फेलोशिप कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया है। एक बयान के अनुसार, कार्यक्रम 10,000 पंजीकरणों के साथ शुरू हुआ, जो एक्सआर द्वारा प्रदान की जाने वाली असीमित संभावनाओं के प्रति भारतीय डेवलपरों की उत्सुकता दिखाता है। बयान के अनुसार, कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से एक्सआर परिवेश के निर्माण और भारत-विशिष्ट समाधान बनाने में भारत के योगदान को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ 24 साझेदार संगठनों द्वारा सूचीबद्ध 38 ओपन-सोर्स परियोजनाओं में योगदान के लिए 100 डेवलपरों को चुना गया है।
Leave A Comment