जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया रिचार्ज होने वाले हैं महंगे!
नई दिल्ली। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया, तीनों निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के दामों में 10 से 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। जियो और एयरटेल की नई कीमतें 3 जुलाई से और वोडाफोन आइडिया की 4 जुलाई से लागू होंगी। हालांकि, ग्राहकों के पास अभी भी कुछ तरीके हैं जिनसे वे कम से कम कुछ समय के लिए इन बढ़े हुए दामों से बच सकते हैं।
-जियो का सालाना अनलिमिटेड प्लान ₹1799 से बढ़कर ₹1999 हो रहा है। आप 3 जुलाई से पहले रिचार्ज कराकर कम दाम में यह प्लान पा सकते हैं।
-एयरटेल का 24GB डाटा वाला सालाना प्लान ₹2899 से बढ़कर ₹3499 हो रहा है। जल्दी रिचार्ज कराकर आप बचत कर सकते हैं।
-वोडाफोन आइडिया का सालाना अनलिमिटेड प्लान भी ₹2899 से बढ़कर ₹3499 हो रहा है। ऐसे में 3 जुलाई से पहले रिचार्ज करके आप बढ़े हुए चार्ज से बच सकते हैं।


Leave A Comment