हिंदुजा टेक जर्मनी की टेकोसिम का 190 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी
नई दिल्ली। वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड की अनुषंगी हिंदुजा टेक लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह जर्मनी स्थित टेकोसिम ग्रुप का 2.1 करोड़ यूरो (करीब 190 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने जा रही है। हिंदुजा टेक ने बयान में कहा कि इस आशय के एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।कंपनी ने कहा कि इस रणनीतिक अधिग्रहण से यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूदगी का विस्तार होगा। इससे परिवहन इंजीनियरिंग सेवाओं के अग्रणी प्रदाता के तौर पर दुनियाभर में स्थिति मजबूत करने में भी मदद मिलेगी। अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को इस अधिग्रहण करार की सूचना देते हुए कहा कि यह लेनदेन 2.1 करोड़ यूरो के उद्यम मूल्य पर किया गया है। जर्मनी के विस्बादेन में स्थित टेकोसिम समूह टिकाऊ परिवहन, सुरक्षित एवं स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति और प्रतिस्पर्धी औद्योगिक परिदृश्य को बढ़ावा देने वाले प्रौद्योगिकी समाधानों के विकास में लगा हुआ है। टेकोसिम ने वर्ष 2023 में चार करोड़ यूरो का कारोबार किया था। इसके कर्मचारियों की संख्या 650 थी।
हिंदुजा टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुमार प्रभास ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण परिवहन इंजीनियरिंग सेवाओं में दुनिया का अगुवा बनने के हमारे रणनीतिक लक्ष्य के अनुरूप है। यूरोप में टेकोसिम की प्रौद्योगिकी क्षमता और बाजार में मौजूदगी से हमारी क्षमता में काफी बढ़ोतरी होगी।''
Leave A Comment