सोना 3500 रुपये हुआ सस्ता; चांदी के भी घटे दाम, चेक करें ताजा भाव
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कीमती धातुओं सोना और चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty on gold) 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया है।वित्त मंत्री ने लोकसभा में अपने केंद्रीय बजट 2024 भाषण में कहा, “सोने और कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू वैल्यूएशन बढ़ाने के लिए मैं सोने और चांदी के सीमा शुल्क को 6% तक कम करने का प्रस्ताव करती हूं।”
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 120 रुपये की तेजी के साथ 72,838 रुपये के भाव पर खुला था। हालांकि, बजट में सोने-चांदी पर आयात शुल्क घटाने के प्रस्ताव के बाद सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट आई है।खबर लिखे जाने के समय 3,498 रुपये की गिरावट के साथ 69,220 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज इसने 68,500 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया था।
चांदी की कीमतें भी हुई धड़ाम
चांदी का सितम्बर कॉन्ट्रैक्ट आज 205 रुपये की गिरावट के साथ 88,995 रुपये के भाव पर खुला था। इसकी कीमतें भी बजट पेश होने के बाद धड़ाम हो गई। खबर लिखे जाने के समय चांदी का भाव 3,773 रुपये की गिरावट के साथ 85,430 रुपये प्रति किलो के भाव पर चल रहा था। आज यह 84,275 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था। ऑल बुलियन ऐंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया कि बजट में सोने-चांदी पर आयात शुल्क घटने से अवैध लेनदेन और तस्करी पर अंकुश लगेगा। इसके साथ ही सोना 9% सस्ता मिलेगा।
Leave A Comment