मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल, एलियांज के साथ बीमा सेक्टर में उतरने को तैयार!
नई दिल्ली। अरबपति मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने एलियांज Allianz SE के साथ भारत में एक बीमा साझेदारी स्थापित करने के लिए बातचीत की है। खबरों के अनुसार, जर्मन कंपनी अपने दो मौजूदा संयुक्त उद्यमों को समाप्त करने की योजना बना रही है।जानकारी के अनुसार, एलियांज और जियो फाइनेंशियल सामान्य बीमा और जीवन बीमा कंपनी स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं। ये चर्चाएं शुरुआती चरण में हैं और दोनों पक्ष योजना को आगे न बढ़ाने का निर्णय भी ले सकते हैं।
म्यूनिख स्थित एलियांज ने अपने मौजूदा साझेदार बजाज फिनसर्व लिमिटेड को बताया है कि वह इन संयुक्त उद्यमों से “निकलने पर गंभीरता से विचार कर रही है।” बजाज ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि Allianz “भारतीय बीमा बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है।”यह अलगाव साझेदारी की दिशा को लेकर विवाद के कारण हो रहा है।
जियो फाइनेंशियल, जिसकी अध्यक्षता अनुभवी बैंकर के.वी. कामथ कर रहे हैं, पहले से ही एक छायाबैंक और बीमा ब्रोकर चला रहा है। इसके अलावा, उसने एसेट प्रबंधन व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्लैकरॉक इंक के साथ साझेदारी की है। बीमा संचालन शुरू करने से अंबानी की इस इकाई को वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा प्लेयर बनने में मदद मिलेगी। (
Leave A Comment