भारत बैटरी शो को लेकर आगंतुकों ने दिखाया उत्साह
नयी दिल्ली. बैटरी भंडारण और पुनर्चक्रण गतिविधियों के लिए समर्पित ‘भारत बैटरी शो' के पहले दिन आगंतुकों की संख्या दोगुनी से भी अधिक होकर 10,000 से ज्यादा रही है। इस समय चल रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' के हिस्से के तौर पर तीन-दिवसीय 'भारत बैटरी शो' की शुरुआत रविवार को हुई। इसका आयोजन उद्योग निकाय 'इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस' (आईईएसए) कर रहा है। एक बयान के मुताबिक, बैटरी शो के पहले दिन 10,000 आगंतुक इसे देखने के लिए आए जबकि पिछले साल आयोजित पहले भारत बैटरी शो में पहले दिन 4,500 से अधिक आगंतुक आए थे। इसके मौजूदा संस्करण में 100 से अधिक कंपनियों एवं संगठनों ने बैटरी निर्माण और चार्जिंग बुनियादी ढांचे में नवीनतम उन्नत प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित किया। भारत बैटरी शो में वाणिज्य एवं उद्योग, भारी उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न सरकारी मंत्रालयों के कई अधिकारियों ने शिरकत की। आईईएसए के अध्यक्ष देबी प्रसाद दास ने बयान में कहा कि भारत बैटरी शो उद्योग एवं सरकार के बीच सहयोग के एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है। यह भारतीय एवं वैश्विक हितधारकों के बीच व्यापार एवं विकास के नए अवसर पैदा करता है।


.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)



Leave A Comment