क्या आज घटेंगी ब्याज दरें? गवर्नर संजय मल्होत्रा की घोषणा पर सबकी नजर
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) आज प्रमुख ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएगी। यह बैठक नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में हो रही है और उनके कार्यकाल की यह पहली मौद्रिक समीक्षा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि देश की आर्थिक विकास दर चार साल के निचले स्तर पर पहुंचने की आशंका को देखते हुए आर्थिक वृद्धि (economic growth) को गति देने के लिए ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है।
संजय मल्होत्रा ने दिसंबर के मध्य में गवर्नर का पद संभाला था। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति में बड़े बदलाव के चलते विश्लेषकों का मानना है कि पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास की सख्त नीतियों में बदलाव देखने को मिल सकता है। तीन दिवसीय यह बैठक 5 फरवरी को शुरू हुई थी और आज (7 फरवरी) को समाप्त होगी। गवर्नर संजय मल्होत्रा बैठक के फैसले की घोषणा करेंगे और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को जानकारी देंगे।
Leave A Comment