एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता-हिंडन उड़ान सेवा एक मार्च से
कोलकाता। एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस कोलकाता से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हिंडन हवाई अड्डे के बीच उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दोनों स्थानों के बीच उड़ान सेवा एक मार्च से शुरू होगी। प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता से हिंडन की उड़ान प्रतिदिन संचालित होगी, जबकि हिंडन से कोलकाता की उड़ान शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी। यह उड़ान कोलकाता से सुबह सात बजकर 10 मिनट बजे रवाना होगी और प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ बजे हिंडन पहुंचेगी। वापसी उड़ान हिंडन हवाई अड्डे से शाम पांच बजकर 20 मिनट पर बजे रवाना होंगी और शाम सात बजकर 40 मिनट पर पूर्वी महानगर पहुंचेगी।
Leave A Comment