जीईएम ने चालू वित्त वर्ष में अब तक पांच लाख करोड़ रुपये के लेनदेन को बढ़ावा दिया
नयी दिल्ली. सार्वजनिक खरीद मंच गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) ने चालू वित्त वर्ष में अब तक पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन को बढ़ावा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पोर्टल ने 2023-24 में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन की सुविधा दी थी। जीईएम ने वित्त वर्ष 2024-25 के खत्म होने से 18 दिन पहले अपने पोर्टल पर सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) के पांच लाख करोड़ रुपये को पार करने की जानकारी दी। पोर्टल ने 1.83 लाख करोड़ रुपये के सामान और 2.68 लाख करोड़ रुपये की सेवाओं की खरीद को सफल बनाया।
Leave A Comment