अब तक 111 लाख टन गेहूं खरीदा
चंडीगढ़. पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बुधवार को बताया कि अनाज मंडियों में पहुंचे 114 लाख टन (एलएमटी) गेहूं में से अब तक 111 लाख टन की खरीद हो चुकी है। मंत्री ने बताया कि सरकारी एजेंसियों की फसल खरीद 100 लाख टन के आंकड़े को पार कर गई है और यह 103 लाख टन हो गई है। कटारूचक ने बताया कि किसानों के खातों में 22,815 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं और अब तक 6,28,674 किसान अपनी उपज मंडियों में लेकर आए हैं। सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए राज्य में 2,885 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 1,864 नियमित और 1,021 अस्थायी हैं।
Leave A Comment