एअर इंडिया दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए दो राहत उड़ानें संचालित करेगी
मुंबई। एअर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिजनों के लिए दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद तक दो राहत उड़ानें संचालित करेगी। एअर इंडिया के अनुसार, दिल्ली-अहमदाबाद राहत उड़ान आईएक्स -1555 12 जून को रवाना होगी, जबकि अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान आईएक्स 1556 13 जून को दोपहर 01.10 बजे रवाना होगी। विमानन कंपनी ने कहा कि एआई 1402 मुंबई-अहमदाबाद उड़ान 12 जून को रात 11 बजे रवाना होगी, जबकि अहमदाबाद-मुंबई उड़ान एआई 1409 13 जून को दोपहर 01.15 बजे रवाना होगी। एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में यात्रियों और कर्मचारियों के परिजन जो इन उड़ानों पर यात्रा करना चाहते हैं, वे एयरलाइन की हॉटलाइन 1800 5691 444 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, एअर इंडिया ने बताया कि जो लोग अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से आ रहे हैं और यात्रा करना चाहते हैं, वे एयरलाइन की दूसरी हॉटलाइन +91 8062779200 पर कॉल कर सकते हैं।
Leave A Comment