देश में अगले कई महीनों के लिए पर्याप्त मात्रा में ईंधन उपलब्ध: केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी
नई दिल्ली। केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि देश में अगले महीनों के लिए पर्याप्त मात्रा में ईंधन उपलब्ध है। उन्होंने पेट्रोलियम सचिव और ऊर्जा क्षेत्र में सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। ईंधन आपूर्ति के बारे में दी गई यह जानकारी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ईरान पर इस्राइल पर हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में कल काफी तेजी आई। श्री पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की ऊर्जा नीति उपलब्धता, वहनीयता और स्थिरता की सफलता पर आधारित है। भारत सालाना 150 अरब अमरीकी डॉलर का तेल आयात करता है और इस आयात से भारत के कच्चे तेल की लगभग अस्सी प्रतिशत जरूरत पूरी होती है।
Leave A Comment