इवेको के अधिग्रहण के लिए इक्विटी के माध्यम से एक अरब यूरो जुटाएगी टाटा मोटर्स
नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स एक अरब यूरो इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी इटली की वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता इवेको ग्रुप के अधिग्रहण के वास्ते आवश्यक 3.8 अरब यूरो के लिए यह राशि जुटा रही है। इस अधिग्रहण से यह वैश्विक स्तर पर चौथी सबसे बड़ी ट्रक विनिर्माता कंपनी बन जाएगी।
कंपनी ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह इवेको ग्रुप का अधिग्रहण करेगी जिसमें रक्षा कारोबार शामिल नहीं है। यह सौदा 3.8 अरब यूरो (करीब 38,240 करोड़ रुपये) में होगा, जो भारतीय वाहन विनिर्माता कंपनी का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पी. बी. बालाजी ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, ‘‘ मॉर्गन स्टेनली और एमयूएफजी द्वारा प्रतिबद्ध ‘ब्रिज फाइनेंसिंग' सुविधा के माध्यम से 3.8 अरब यूरो का वित्तपोषण पहले ही सुरक्षित कर लिया गया है ...उम्मीद है कि लेनदेन के पूरा होने के बाद अगले 12 से 18 महीने में इक्विटी और दीर्घकालिक ऋण के संयोजन द्वारा इसे समाप्त कर दिया जाएगा।'' ‘ब्रिज फाइनेंसिंग' एक अल्पकालिक ऋण है जिसका उपयोग अक्सर तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति या कंपनी को एक बड़े, दीर्घकालिक ऋण या वित्तपोषण स्रोत के आने से पहले तत्काल नकदी की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि यह लेनदेन अगले साल अप्रैल तक पूरा हो जाएगा, बशर्ते सभी नियामकीय मंजूरियां मिल जाएं।''
Leave A Comment