देश की 28 सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनियों ने जून तिमाही में 53 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति बेची
नयी दिल्ली। देश की 28 बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में लगभग 53,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं। इस दौरान बेंगलुरु की कंपनी प्रेस्टिज एस्टेट्स ने सबसे ज्यादा बिक्री की।
शेयर बाजार से संकलित आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन 28 सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनियों की कुल संयुक्त बिक्री बुकिंग 52,842 करोड़ रुपये रही। बिक्री बुकिंग के मामले में बेंगलुरु की कंपनी प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लि. वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में सबसे आगे रही, जिसकी प्री बुकिंग 12,126.4 करोड़ रुपये थीं। देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लि. ने 11,425 करोड़ रुपये की प्री बुकिंग की, जिसमें गुरुग्राम के लक्जरी आवासीय बाजार ने प्रमुख भूमिका निभाई। मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 7,082 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की, जबकि लोढ़ा डेवलपर्स ने 4,450 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं। दिल्ली-एनसीआर की रियल एस्टेट कंपनी टीएआरसी लि. ने 225 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची। वहीं, लखनऊ की एल्डेको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 221.11 करोड़ रुपये और मैक्स एस्टेट्स लिमिटेड ने करीब 220 करोड़ रुपये की प्री-बुकिंग की। बेंगलुरु की कंपनी एम्बेसी डेवलपमेंट्स लि. ने इस चालू वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 198 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची। अहमदाबाद की कंपनी अरविंद स्मार्टस्पेस लि. की बिक्री 175 करोड़ रुपये रही।
मुंबई की कंपनियों की बात करें तो, अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स लि. की बिक्री 150.6 करोड़ रुपये, अर्केड डेवलपर्स लि. की142 करोड़ रुपये, अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 108 करोड़ रुपये, और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लि. की बिक्री 81 करोड़ रुपये रही। कुछ सूचीबद्ध कंपनियों ने अपनी बिक्री बुकिंग संख्याएँ अभी तक घोषित नहीं की हैं।
Leave A Comment