टाटा स्काई और डिश टीवी के नए फेस्टिवल ऑफर, देखिए क्या फायदा होगा
मुंबई। टीवी देखने वालों के लिए इस फेस्टिवल सीजन में अच्छे ऑफर्स आए है। डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए नए लुभावने ऑफर पेश किए हैं। भारत में सबसे बड़े डायरेक्ट-टू-होम ऑपरेटरों में से एक डिश टीवी ने अपने डी2 एच ग्राहकों के लिए 99 रुपए में एक वारंटी स्कीम शुरू की है। एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम में सेट-टॉप बॉक्स शामिल है जो जीएसटी के साथ कवर होगा।
इस ऑफर के तहत, ग्राहकों को 99 रुपए का भुगतान करना होगा। उन्हें अपने सेट टॉप बॉक्स पर एक वर्ष की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। एक्सटेंडेड वारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ग्राहक डीटीएच ऑपरेटर की वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऑफर पेज का पता लगाकर और अपनी रजिस्टर्ड कस्टमर आईडी एंटर कर सकते हैं और राशि का भुगतान कर सकते हैं।
क्या है टाटा स्काई का ऑफर
वहीं, दूसरी डीटीएच कंपनी टाटा स्काई भी अपने यूजर्स को अब 2 महीने तक फ्री में टीवी देखने का मौका दे रहा है। टाटा स्काई के यूजर्स को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से 6 या 12 महीने का एक बार में रीचार्ज कराना होगा। कंपनी की तरफ से यूजर्स को कैशबैक के तौर पर दिया जा रहा है। टाटा स्काई के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को 31 अक्टूबर तक अपना टीवी रीचार्ज कराना होगा। 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को 2 महीने का रिचार्ज कैशबैक मिलेगा. वहीं 6 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को एक महीने का रिचार्ज कैशबैक के तौर पर मिलेगा। टाटा स्काई का यह ऑफर 31 अक्टूबर तक वैलिड ह। इस ऑफर का फायदा कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रीचार्ज करने पर ही मिलेगा। टाटा स्काई के मुताबिक, कैशबैक अमाउंट यूजर्स के अकाउंट में 7 दिनों के अंदर वापस आ जाएगा। अगर यूजर्स दो महीने के कैशबैक वाले प्लन में रिचार्ज कराते हैं तो पहले महीने का कैशबैक अमाउंट 48 घंटे और दूसरे महीने का कैशबैक अमाउंट 7 दिनों में यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
टाटा स्काई का कैशबैक ऑफर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड पर भी दिया जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड पर यह ऑफर 30 नवंबर तक वैलिड है। ज्यादा जानकारी के उपभोक्ता लिए टाटा स्काई की वेबसाइट देख सकते हैं।
------
Leave A Comment