दीपावली के मौके पर आ रही है एक और सस्ती ई-बाइक, फुल चार्ज होने पर 25 किमी चलेगी
नई दिल्ली। भारत में अब ई बाइक और ई- कार का प्रचलन बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है। जल्द ही पेट्रोल पंप की तरह देश में ई -चार्जर सेंटर भी खुल जाएंगे। ई बाइक की मांग को देखते हुए कई कंपनियां सस्ती बाइक उतारने की तैयारी में है।
इसी कड़ी में ब्रिटेन की ई-बाइक बनाने वाली कंपनी Go Zero Mobility अगले महीने ई-बाइक भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के अनुसार यह ई-बाइक सस्ती होगी साथ ही इसे चलाना और मेंटेन करना भी आसान होगा। उम्मीद है कि यह ई-बाइक अगले महीने 7 नवंबर को लॉन्च होगी।
कंपनी अगले महीने दो इलेक्ट्रिक बाइक-त्रर्श Go Zero Pro और Go Zero Lite लॉन्च करने जा रही है। यह एक प्रीमियम क्वालिटी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें से एक बाइक अमेजन पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
कंपनी का इस वित्त वर्ष के आखिर तक 3000 ई-बाइक बेचने का लक्ष्य है। नई ई-बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 25 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। कंपनी फिलहाल अपने कोलकाता प्लांट में इन ई-बाइक्स के प्रोडक्शन में जुटी है। कंपनी का अगला मैनुफैक्चरिंग प्लांट मानेसर में खुलने जा रहा है। फिलहाल कंंपनी ने नई लॉन्च होने वाली ई-बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
क्या होगी खासियत
आने वाली इन ई-बाइक में लगी बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 3 घंटे 30 मिनट के करीब लगते हैं। इसी तरह जीरो से 80 प्रतिशत तक दो घंटे में चार्ज हो जाती है। आप इस ई-बाइक से इस लिथियम आयन बैटरी को निकाल कर कहीं भी चार्ज में लगा सकते हैं। यानी बैटरी को लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं।
Leave A Comment