तीन दिनों तक गिरने के बाद संभला सोना-चांदी, जानें नई कीमत
दिल्ली। लगातार तीन दिनों तक गिरने के बाद आज सोना और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 324 रुपये और चांदी की कीमत में 1598 रुपये की तेजी आई। आज दिल्ली में सोना 324 रुपये महंगा होकर 51 हजार 704 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1598 रुपये महंगा होकर 62 हजार 972 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी 61 हजार 374 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।
ओमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाला सोना आज 126 रुपये की गिरावट के साथ खुला। गुरुवार को यह 50 हजार 712 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 50 हजार 586 रुपये के भाव पर खुला था। शाम के 5.15 बजे सोने में 25 रुपये की मामूली तेजी देखी जा रही है। 4 दिसंबर को डिलिवरी वाला सोना इस समय 25 रुपये की तेजी के साथ 50737 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। फरवरी 2021 डिलिवरी वाला सोना इस समय 49 रुपये की तेजी के साथ 50810 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
चांदी 335 रुपये महंगी
चांदी में इस 335 रुपये की तेजी देखी जा रही है। रूष्टङ्ग पर शाम 5.15 बजे 4 दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 335 रुपये की तेजी के साथ 61 हजार 870 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है। गुरुवार को यह 61 हजार 535 के स्तर पर बंद हुई थी और आज सुबह यह 61 हजार 649 के स्तर पर खुली थी। मार्च 2021 डिलिवरी वाली चांदी इस समय 291 रुपये की तेजी के साथ 63 हजार 538 के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
वहीं इंटरनैशनल मार्केट में आज सोना-चांदी में तेजी देखी जा रही है। इन्वेस्टिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दिसंबर डिलिवरी वाला सोना इंटरनैशनल मार्केट में 4.85 डॉलर की तेजी के साथ 1913.75 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है। इस समय चांदी में भी मामूली तेजी देखी जा रही है। चांदी 0.32 डॉलर की तेजी के साथ 24.54 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है।
Leave A Comment