फेस्टिवल ऑफर: एक लाख रुपए तक सस्ती मिल रही हैं ये कार, जानिए किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट.....
नई दिल्ली। भारत में नवरात्र के साथ फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। विभिन्न कंपनियां तरह-तरह के लुभावने ऑफर के साथ अपने प्रोडक्ट पेश कर रही हैं। कार की बात करें तो कई कंपनियों ने अपनी कारें एक लाख रुपए तक सस्ती कर दी हैं।
रेनॉ कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट की घोषणा की है। आइये देखते हैं कि किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
रेनॉ ट्राइबर -यदि आप रेनॉ ट्राइबर कंपनी की मॉडल MPV की कार इस महीने खरीदते हैं , तो आपको 39 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। इसमें 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस के साथ 9 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल है, लेकिन 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस सिर्फ RXE वेरियंट मॉडल पर मिल रहा है।
इसी तरह रेनॉ क्विड कार पर 49 हजार रुपये तक की छूट का लाभ मिल सकता है। जिसमें 15 हजार रुपये का कैश और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। साथ में 10, रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट भी ऑफर किया गया है।
इसी तरह रेनॉ डस्टर पर एक लाख रुपए की बचत का ऑफर कंपनी ने पेश किया है। रेनॉ की इस लोकप्रिय कार खरीदने पर 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट , 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट, 30 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है यानी कुल मिलाकर आपको यह कार एक लाख रुपए सस्ती मिलेगी। इस कार की कीमत 8.59 लाख रुपए से शुरू होती है। पेट्रोल वाली इस कार का माइलेज 14.9 से 16.5 किमी प्रति लीटर है।
Leave A Comment