मारुति सुजुकी लाई सरकारी कर्मचारियों के लिए आकर्षक ऑफर, मिलेगा ये फायदा
नई दिल्ली। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी आकर्षक ऑफर लेकर आई है। इस कंपनी की कार खरीदने पर आपको काफी डिस्काउंट मिल सकता है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न मॉडलों की खरीद पर 11 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा।
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी के बदले में कैश वाउचर देने की घोषणा की है। मारुति सुजुकी का मानना है कि सरकार की इस घोषणा के बाद उसकी स्पेशल ऑफर से डिमांड बढ़ाने में मदद मिलेगी। सरकारी कंपनियों, पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों सहित केंद्रीय और राज्य सरकारों के विभागों के कर्मचारी मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने पर इस ऑफर का फायदा ले सकेंगे। इस ऑफर के तहत अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग छूट दी जाएगी।
इन कारों पर मिलेगा डिस्काउंट
यह स्कीम एरिना और नेक्सा सीरीज की तरफ से बेचे जाने वाले मॉडल- ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगन-आर, ईको, स्विफ्ट डिजायर, इग्निस, बलेनो, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल 6, सियाज और एस-क्रॉस पर लागू होगी।
Leave A Comment