वॉट्सएप यूजर्स को अब मिलेगा ये कमाल का फीचर....
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सएप सबसे लोकप्रिय ऐप बन चुका है। इसमें लगातार नए -नए फीचर्स डाले जा रहे हैं। अब इसमें यूजर्स को जल्द ही नया फीचर मिलने वाला है। खास बात यह है कि इस बार यह फीचर वेब वर्जन के लिए होगा। वेब वर्जन यानी वॉटस ऐप को अपने लैपटॉप या फिर अपने डेस्कटॉप पर खोलकर काम करने की तकनीक।
अब वॉट्सऐप वेब यूज करने वालों को नया फीचर मिलेगा। वेब वर्जन पर जल्द ही वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर मिल सकता है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप अपने वेब वर्जन में इस फीचर को टेस्ट कर रहा है।
वॉट्सऐप वेब वर्जऩ 2.2043.7 में आए एक नए अपडेट के बाद इस फीचर को देखा गया था। यह फीचर अभी बीटा फेज में है यानी इसका टेस्ट चल रहा है। वॉट्सऐप वॉयस और वीडियो कॉल पहले ही एंड्रॉयड और आईओएस ऐप में उपलब्ध है। अब जल्द ही यह सुविधा डेस्कटॉप वर्जन में भी मिल सकेगी।
इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्स ऐप ने पिछले कुछ समय से अपने वेब सर्विस में काफ़ी बदलाव किए हैं। इसी के तहत अब यह नया फ़ीचर लाने की तैयारी है। अभी यूज़र्स वॉट्स ऐप वेब वर्जन से वॉयस और वीडियो कॉल नहीं कर सकते हैं, केवल अपना वॉट्स ऐप मैसेज देख सकते हैं और किसी को भी संदेश भेज सकते , फारवर्ड कर सकते हैं। वीडियो कॉल या वॉट्स कॉल करने के लिए आपको अपने मोबाइल सेट का इस्तेमाल करना होता है। अब वॉटस ऐप के नए बीटा वर्जन में वीडियो और वॉयस कॉल का फ़ीचर देखा गया है। ये एंड्रॉयड फोन के लिए होगा। उम्मीद है कि अगले कुछ हफ़्तों में वॉटस ऐप वेब वर्जन के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग ऑप्शन दिया जा सकता है।
खबरों की माने तो इस फ़ीचर के तहत आप वॉट्सऐप पर इनकमिंग कॉल्स पर एक अलग विंडो खुलेगा जहां से आप कॉल ऐक्सेप्ट और डिक्लाइन कर सकते हैं। नीचे की तरफ इग्नोर ऑप्शन भी है। वहीं कॉल करने के लिए एक छोटी पॉप-अप विंडो में वीडियो, म्यूट, डिक्लाइन, जैसे ऑप्शन रहते हैं। फिलहाल इसमें ग्रुप कॉल्स का फीचर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में ये फीचर भी लाए जा सकते हैं।
Leave A Comment