बीएमडब्ल्यू की सस्ती सेडान भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
नई दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज के ग्रैन कूप मॉडल लांच कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल अभी डीजल वैरिएंट उतारा है, जिसकी कीमत 39.3 लाख रुपये और 41.4 लाख रुपये है। कंपनी के अनुसार इसके पेट्रोल संस्करण को कुछ समय बाद लांच किया जाएगा।
क्या है खासियत
कार में 7 इंच का वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। कार में 12.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह 2 सीरीज ग्रांड कूप है. इसमें 2 लीटर का डीजल इंजन है। इसका व्हीलबेस 2670 एमएम का है। इसका इंटीरियर डुअल टोन में दिया गया है। इस कार में 190 बीएचपी पावर और 400 एनएम टॉर्क दिया गया है। इसका माइलेज 18.6 किमी प्रति घंटा है और यह 7.5 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 8 स्पीड स्टेप टॉनिक ट्रांसमिशन है।
कंपनी ने ग्रैन कूप मॉडल को कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में तैयार किया है।
Leave A Comment