तीन महीने की वैलिडिटी वाले ये है मोबाइल रिचार्ज के बेस्ट प्लान, जानिए किस कीमत पर क्या - क्या मिलेगा
नई दिल्ली। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) अपने उपभोक्ताओं के लिए 84 दिन की वैलिडिटी वाले आकर्षक प्यान्स पेश किए हैं। इनमें यूजर्स को हाई-स्पीड डेली डेटा के साथ फ्री कॉलिंग-एसएमएस और कई अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे। .ये सभी प्यान 6 सौ रुपए से भी कम के हैं। आइये देखते हैं कौन सी कंपनी ने क्या ऑफर किया है-
जियो - यदि आपको रोजाना 2 जीबी डेटा चाहिए तो जियो ने 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100 फ्री एमएमएस का प्लान ऑफर किया है। इसके अलावा जियो से जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और बाकी नेटवक्र्स पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट मिलेंगे। इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री है।
वहीं जियो के 555 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेंगे और साथ में 100 एसएमएस फ्री। इस तरह कुल 126 जीबी डेटा ऑफर करने वाला यह प्लान जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। बाकी नेटवक्र्स पर कॉलिंग के लिए इसमें 3000 मिनट्स मिलते हैं। इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल- भारती एयरटेल यूजर्स को 598 रुपये के प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा और सभी नेटवक्र्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी है। रोज 100 फ्री एसमएस वाले इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। अडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, Wynk Music का ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री में Wynk Music का 1 साल का ऑनलाइन कोर्स और फास्टटैग पर 150 रुपये का कैशबैक मिलता है।
वहीं इस कंपनी के 379 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और कुल 6 जीबी डेटा मिलता है। सभी नेटवक्र्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इसमें 900 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। पिछले प्लान की तरह इसमें भी एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, Wynk Music का ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री में Shaw Academy का 1 साल का ऑनलाइन कोर्स और फास्टटैग पर 150 रुपये का कैशबैक जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।
वीआई (वोडाफोन आइडिया)- यह कंपनी 599 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5 जीबी, सभी नेटवक्र्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाला यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेटा-रोलओवर फैसेलिटी और एक्स्ट्रा ऐप-ओनली 5 जीबी डेटा मिलता है। प्लान एमपीएल पर 125 रुपये का बोनस कैश और जोमैटो ऑर्डर्स पर 75 रुपये का डिस्काउंट का भी ऑफर है।
Leave A Comment