हीरो ने उतारा अपना नया कमर्शियल इलेक्टिक स्कूटर
-फुल चार्ज होने पर देगा 200 किमी से अधिक माइलेज
नई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने बाजार में अपना नया स्कूटर पेश किया है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 200 किमी से ज्यादा चल सकता है। ये है Hero Nyx-HX और इसकी कीमत है करीब 64 हजार 640 रुपये। आइये देखें इस स्कूटर में और क्या खासियत है।
कंपनी के अनुसार इस स्कूटर में रनिंग कॉस्ट बेहद कम है, साथ ही भारी सामान भी आसानी से ले जा सकते हैं। एक प्रकार से ये एक कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे खासतौर पर खाने-पीने की चीजों की डिलिवरी के लिए डिजाइन किया गया है। हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक बार फुल चार्ज में 82 किलोमीटर से 210 किलोमीटर है, यानि स्कूटर का शुरुआती वैरिएंट फुल चार्ल पर 82 किलोमीटर तक चलेगा, जबकि टॉप वैरिएंट 210 किलोमीटर तक चलेगा।
हीरो के मुताबिक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूजर्स अपनी बिजनेस जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं। स्कूटर को कस्टमाइज कराने के लिए आइस बॉक्स और स्प्लिट सीट्स जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे। हीरो इलेक्ट्रिक ने नई सीरीज के स्कूटर बिजनेस-टु-बिजनेस सॉल्यूशन के लिए लॉन्च किए हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई फीचर्स हैं, जैसे कि यह ब्लूटूथ इंटरफेस से ऑन-डिमांड कनेक्टिविटी के लिए चार लेवल के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्रैक करने की सुविधा भी इसमें दी गई है।
हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए ई-स्कूटर में 0.6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 1.536 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आता है।
Leave A Comment