सोना-चांदी हुए मजबूत, जानिए क्या हो गई कीमत....
नई दिल्ली। आज सोने की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है। सोने की कीमत 188 रुपये बढ़कर 51 हजार 220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं चांदी की कीमत 342 रुपये बढ़कर 62 हजार 370 रुपये प्रति किलो हो गई है।
आज एक तरफ जहां शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, वहीं सोने में बढ़त देखी गई है। सोना बुधवार को 188 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 51हजार 220 रुपये पर पहुंच गया है। इसकी जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। इससे पिछले सत्र में सोना 51 हजार 32 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी में भी 342 रुपये की बढ़त देखी गई, जिसके बाद चांदी 62 हजार 712 रुपये प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची है। इससे पिछले सत्र में चांदी 62 हजार 370 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50 हजार 915 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 46 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की हानि के साथ 50 हजार 915 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 13 हजार 717 लॉट के लिये कारोबार किया गया। न्यूयार्क में सोना 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,908.10 डालर प्रति औंस रह गया।
कमजोर हाजिर मांग होने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 86 रुपये की गिरावट के साथ 62 हजार 195 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 86 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62 हजार 195 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 15 हजार 136 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 24.57 डालर प्रति औंस पर अपरिवर्तित थी।
Leave A Comment