भारत में लांच होने जा रही हैं 3 नई कारें... जानिये क्या होगी कीमत
नई दिल्ली। भारत में जल्द ही 3 कारें लॉन्च होने वाली हंै और उनकी कीमत 4 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है। टाटा, ह्यूंदै और मारुति कंपनी की ये कारें एसयूवी सेगमेंट की हैं। आइये जानें इनकी खासियत....
टाटा एचबीएक्स
टाटा मोटर्स जल्द ही एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित कार लॉन्च करेगी। यह कार अगले साल यानी 2021 की पहली छमाही में लॉन्च की जा सकती है। टाटा अल्ट्रॉज भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित कार है।
ह्यूंदै एएक्स माइक्रो
ह्यूंदै की यह कार 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। कार की अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये है। यह कार टाटा एचबीएक्स, मारुति इग्निस और एस-प्रेसो को टक्कर देने की तैयारी में है।
न्यू जेनेरेशन मारुति सिलैरियो
इस कार को कंपनी 2021 के अंत में लॉन्च करेगी। इस कार की कीमत भी 4.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले एक दशक में भारत में एसयूवी सेगमेंट भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में काफी बदलाव देखने को मिला है। यह सेगमेंट अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा लोकप्रिय है। भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस सेगमेंट को काफी पसंद किया जा रहा है।
---
Leave A Comment