गांव के नाले में मिली बुजुर्ग व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी हसौद पुलिस
सक्ती। जिले के हसौद थाना क्षेत्र के झरप गांव के नाले में बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली है। बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान सोमनाथ उर्फ सहतु राम के रूप में हुई है।. पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
पुलिस से मिली जानकारी, झड़प गांव निवासी बुजुर्ग सोमनाथ उर्फ सहतु राम घर से शाम को निकला था,।तभी सुबह गांव के नाला में बुजुर्ग सोमनाथ उर्फ सहतु राम की लाश मिली थी। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है।



.jpg)










Leave A Comment