बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो जवान शहीद, चार घायल
बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि '16 जुलाई को, दारभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलिट्री कंपनी नंबर 2 की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलने पर, उक्त जिलों से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की टीमों ने एक संयुक्त अभियान चलाया।' इसी दौरान बुधवार को जब वे तलाशी अभियान से लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया। .
शहीद जवानों की पहचान रायपुर के रहने वाले कॉन्स्टेबल भरत साहू और नारायणपुर के रहने वाले कॉन्स्टेबल सत्येंद्र सिंह कंगे के रूप में हुई है। जिला पुलिस के अनुसार, सुरक्षाकर्मी जिले में नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा थे। घायल जवानों का इलाज रायपुर में किया जा रहा है। उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। .
घायल जवानों का विवरण-
1. प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम नाग
2. आरक्षक संजय मंडावी
3. आरक्षक कोमल यादव
4. आरक्षक सियाराम शोरी
शहीद जवानों को गुरुवार को जगदलपुर के पुलिस लाइन में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। .बाद में शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।

.jpg)









.jpeg)


Leave A Comment