भूतपूर्व फुटबॉल ओलंपियन श्री पी.देवराज पिल्लई का निधन
भिलाई। अविभाजित मध्य प्रदेश के ख्याति प्राप्त भूतपूर्व फुटबॉल ओलंपियन ,भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 10 के लोकप्रिय सेवानिवृत्त व्याख्याता स्मृति नगर सूर्य विहार 1 निवासी श्री पी.देवराज पिल्लई का 22 जुलाई को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे।
श्री पी.देवराज पिल्लई एक प्रतिभाशाली, शालीन, मिलनसार, हंसमुख और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित भिलाई शहर में आम लोगों विशेष कर खिलाडिय़ोंं के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी।











Leave A Comment