राशन कार्ड का नहीं मिला था सॉफ्टकॉपी, कॉल सेंटर में शिकायत, तुरंत वहाट्सएप में मिला
रायपुर । जन समस्या निवारण कॉल सेंटर से छोटी - छोटी समस्याएं भी निराकृत होने लगी है।मंगलवार सुबह गुढ़ियारी निवासी श्री संजय जानी ने राशन कार्ड के पीडीएफ नहीं मिलने की शिकायत कॉल सेंटर में की। तत्काल खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जोन क्रमाँक 1 में सम्पर्क किया और हितग्राही को राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी वहाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई। तत्काल कार्यवाही से राशन कार्डधारी ने प्रसन्नता व्यक्त की और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।













Leave A Comment