सुमधुर देशभक्ति गीतों से श्रोता मंत्रमुग्ध
-महाराष्ट्र मंडल के सियान गुड़ी में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में कला संस्कृति समिति के संगीतमय आयोजन में झूमे श्रोता
रायपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र मंडल की कला एवं संस्कृति समिति की ओर से समता कालोनी स्थित सियान गुड़ी में देशभक्ति गीतों पर आधारित संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने एक से एक देशभक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समिति के प्रमुख अजय पोतदार ने बताया कि राम रसायन कार्यक्रम से पहले हमारे प्रतिभाशाली गायकों ने देशभक्ति गीतों के साथ प्रभु श्रीराम और कृष्ण के भक्ति गीत भी प्रस्तुत किए। स्वाति जोशी ने वंदे मातरम के 150वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर वंदे मातरम... वंदे मातरम... गाकर तालियां बटोरीं। देविका देशपांडे ने देश रंगीला... की खूबसूरत प्रस्तुति दी।
अंकिता किरवई और अक्षदा मातुरकर ने 'आई लव माई इंडिया', श्रीकांत कोरान्ने ने 'ऐसा देश हैं मेरा..' सुमीत मोड़क ने ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया...'’, पंकज गुप्ता ने ‘देखो वीर जवानों’, ओंकार कुसरे से ‘माई तेरी चुनर...’ और सुकृत गनोदवाले ने ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ गाकर सुरमयी संध्या को और भी सुमधुर बना दिया।










Leave A Comment