विष्णु के सुशासन का हो रहा है असर, रायपुर में एक कॉल से मिल रहा समस्या समाधान
*नीम पेड़ के कारण घर के समीप से गुजरने वाली बिजली तार में चिंगारी निकलने का खतरा बना रहता था*
*कॉल सेंटर में कॉल कर बताई चिंता बिजली कर्मचारियों ने तत्काल नीम की टहनियों का की कटाई*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में अब एक फोन कॉल पर समस्या का समाधान मिल रहा है। वार्ड नंबर 63 शहीद ब्रिगेडियर वार्ड निवासी श्री विनोद मिश्रा के घर के सामने से जाने वाली बिजली लाइन से घर के समीप लगे हुए नीम पेड़ की शाखा तेज हवा में टकराती थी जिससे चिंगारी निकलने से भय बना रहता था। कलेक्टर समस्या निवारण कॉल सेंटर में कॉल कर के श्री मिश्रा ने अपनी शिकायत दर्ज कराया फिर तत्काल विद्युत कर्मचारियों द्वारा विद्युत लाइन के पास नीम की शाखाओं को काट कर समस्या निराकृत की गई। श्री मिश्रा ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्हों कहा कि रायपुर जिला प्रशासन द्वारा यह सेवा शुरू की गई है, यह आम नागरिकों के लिए लाभदायक कदम है इनसे नागरिकों को राहत मिल रही है।

.jpeg)
.jpeg)










Leave A Comment