ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी ने की सड़क सुरक्षा की समीक्षा

 - दुर्घटना में मृतक के परिजन एवं घायलों को आर्थिक सहायता तत्काल स्वीकृत करने दिये निर्देश
 - दुर्घटना रोकने आवश्यक पहल करने अधिकारियों को दिये निर्देश
 -शाम को 6 से 9 के बीच होती है सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं, ड्रंक एंड ड्राइव है प्रमुख कारण
 दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सड़कों पर हुई दुर्घटनाओं की रोड, थाना तथा सड़कवार रिर्पाेट्स की गहन समीक्षा की। साथ ही जिले की सड़कों में यातायात सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए विभिन्न सुझावों पर विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। इसमें विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था, संकेतक, रोड मार्किंग व गति नियंत्रक बोर्ड लगाना आदि शामिल है। कलेक्टर ने जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यातायात जागरूकता बढ़ाने तथा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना में मृतक के परिजन एवं घायलों को आर्थिक सहायता राशि तत्काल स्वीकृत करने प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया। 
             कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जनवरी 2024 से 25 जुलाई 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं की रोड, समय एवं वाहनवार समीक्षा की। डी.एस.पी. यातायात श्री सतीश ठाकुर ने बताया कि जिले के ग्रामीण थानों में सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण जागरूकता की कमी और शराब का सेवन कर वाहन चलाना है। श्री ठाकुर ने वाहन दुर्घटना में मृतक एवं घायलों को स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि को समय पर उपलब्ध कराने की ओर समिति का ध्यान आकृष्ट किया। उन्हांेने बताया कि दुर्घटना वाले 8 ब्लैक स्पाट्स में सभी सुधार कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने सड़कों की आवश्यक मरम्मत एवं चिन्हित चौक-चौराहों पर डिवाइडर आदि के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।   
             कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिले में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अधिकारियों को और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे दुर्घटना के प्रति स्वयं जागरूक होकर आम जनता को भी जागरूक करें। इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सही दिशा में कदम उठाना है और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूती देने के लिए नवाचारी उपायों का अनुसरण किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, ए.डी.एम. श्री अरविन्द एक्का, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री देवेश ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, सभी एसडीएम, डीएसपी यातायात श्री सतीश ठाकुर, आरटीओ श्री लकड़ा सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english