गुरूर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला देवकोट में अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था सूचारू रूप से संचालित
उत्साह के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने देवकोट स्कूल में पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
बालोद। जिले के गुरूर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला देवकोट में अध्ययन-अध्यापन का कार्य सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुंद साव ने बताया कि प्राथमिक शाला देवकोट में शिक्षा सत्र के पहले दिन आज शिक्षकों के द्वारा सुबह 10 बजे शाला प्रारंभ की गई। इस दौरान शिक्षकों, ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में उत्साह के साथ शाला प्रवेश उत्सव आयोजित कर बच्चों का स्वागत अभिनंदन किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान शाला के विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश भी वितरण किया गया। इसके साथ ही पहले दिन आज स्कूल में विद्यार्थीयों के लिए मध्यान्ह भोजन भी बनाया गया और बच्चों ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन किया। श्री साव ने बताया कि कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार श्री मनोज कुमार भारद्वाज एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ललित चंद्राकर आज प्राथमिक शाला देवकोट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन दोनों अधिकारियों द्वारा स्कूल परिसर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर वस्तुस्थिति के संबंध में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में प्राथमिक शाला देवकोट में बच्चों की दर्ज संख्या 43 के अनुपात में पर्याप्त संख्या में 02 शिक्षक कार्यरत हंै। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शाला के 01 अन्य शिक्षक को अस्थाई तौर पर एकल शिक्षकीय शाला में अध्यापन हेतु भेजा गया है। श्री साव ने बताया कि वर्तमान मंे प्राथमिक शाला देवकोट में अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है।
Leave A Comment