वीर स्मृति पुलिस प्रीमियर लीग के सुपर लीग नॉकआउट मुकाबलों में आईटीबीपी का शानदार प्रदर्शन
नारायणपुर ।वीर स्मृति पुलिस प्रीमियर लीग क्रिकेट कप–2026 के अंतर्गत 20 जनवरी को क्रीड़ा परिसर खेल मैदान, नारायणपुर में सुपर लीग नॉकआउट राउंड के रोमांचक मुकाबले खेले गए। सभी मैचों में खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन एवं प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट का प्रदर्शन किया गया।
कल खेले गए प्रथम सुपर लीग नॉकआउट मुकाबले में नारायणपुर उपखंड एवं 44वीं वाहिनी आईटीबीपी के मध्य मुकाबला खेला गया। नारायणपुर उपखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 34 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 44वीं वाहिनी आईटीबीपी ने मात्र 3.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।
इस मैच में 44वीं वाहिनी आईटीबीपी के श्री धनुज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में निर्धारित 2 ओवर में 1 मेडन सहित 7 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में 2 गेंदों में 1 चौका एवं 1 छक्का लगाकर 10 रन बनाते हुए टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।
इसके पश्चात खेले गए द्वितीय सुपर लीग नॉकआउट मुकाबले में 133वीं वाहिनी बीएसएफ एवं 38वीं वाहिनी आईटीबीपी आमने-सामने रहीं। 133वीं वाहिनी बीएसएफ की टीम 9.1 ओवर में 60 रन पर सिमट गई। जवाब में 38वीं वाहिनी आईटीबीपी ने मात्र 4.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया।
इस मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए 38वीं वाहिनी आईटीबीपी के श्री सुमित कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 20 गेंदों में 4 चौके एवं 5 छक्कों की मदद से 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
इसके उपरांत खेले गए अंतिम सुपर लीग नॉकआउट मुकाबले में 53वीं वाहिनी आईटीबीपी एवं आयरन XI छोटेडोंगर उपखंड के मध्य मुकाबला खेला गया। 53वीं वाहिनी आईटीबीपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 91 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरन XI छोटेडोंगर उपखंड की टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी। इस प्रकार 53वीं वाहिनी आईटीबीपी ने यह मुकाबला 29 रनों से जीत लिया।
इस मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए 53वीं वाहिनी आईटीबीपी के श्री प्रदीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने निर्धारित 2 ओवर में 1 मेडन सहित मात्र 2 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
वीर स्मृति पुलिस प्रीमियर लीग क्रिकेट कप–2026 के अंतर्गत सुपर लीग नॉकआउट राउंड के आज अंतिम दिन क्रीड़ा परिसर खेल मैदान, नारायणपुर में निम्नलिखित तीन मुकाबले खेले जाएंगे—
प्रथम मुकाबला — बेनूर उपखंड बनाम एसटीएफ
???? समय : शाम 6:00 बजे
द्वितीय मुकाबला — डीआरजी बनाम 45वीं वाहिनी आईटीबीपी
???? समय : शाम 7:00 बजे
अंतिम मुकाबला — पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाम जेल नारायणपुर
???? समय : रात 8:00 बजे
इन मुकाबलों को देखने एवं खेल भावना का आनंद लेने हेतु अधिक संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित होकर इस रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता का लुत्फ उठा सकते हैं।
वीर स्मृति पुलिस प्रीमियर लीग–2026 का आयोजन पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों एवं प्रशासनिक इकाइयों के बीच आपसी सौहार्द, टीम भावना, अनुशासन तथा शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।













Leave A Comment