राज्य स्तरीय अंडर 7 एवं अंडर 11 चयन प्रतियोगिताओं में रायपुर के खिलाड़ियों ने फहराया जीत का परचम
रायपुर के अवयुक्त , अंकिता एवं प्रणव बने राज्य विजेता प्रांशी बनी उपविजेता
रायपुर/ विगत दिनों भिलाई के सेक्टर 6 स्थित अग्रसेन भवन में 1 से 4 अगस्त तक अंडर 7 एवं अंडर 11 राज्य चयन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित थी. में अंडर 11ओपन वर्ग में रायपुर के प्रणव अग्रवाल ने 6 अंको के साथ विजेता का खिताब जीता ।
अंडर 7 वर्ग में रायपुर के अवयुक्त अग्रवाल ने 5 अंक बनाते हुये राज्य विजेता बने एवम बालिका वर्ग में रायपुर की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता एवम उपविजेता का खिताब रायपुर के नाम किया अंकिता अग्रवाल ने 5.5 अंक प्राप्त कर विजेता का खिताब जीता तथा प्रांशी अग्रवाल ने 4.5 अंक के साथ उपविजेता बनी।
अभी 6 दिन पूर्व भी मुंगेली में 26 से 29 जुलाई तक आयोजित स्टेट फीडे रेटेड प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में रायपुर के शुभांकर बामेलिया ने बिना कोई मैच हारे 7.5 अंको के साथ विजेता बने थे तथा बालिका वर्ग में रायपुर की बहुत ही प्रतिभावन खिलाड़ी तनीषा ड्रोलिया ने 6.5 अंक अर्जित करते हुए खिताब अपने नाम किया था।
रायपुर जिले के युवा शतरंज खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में लगातार शानदार उपलब्धि हासिल कर रहे है ।
राजधानी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,सचिव नवीन शुक्ला सदस्यों गौरव दीवान,संदीप दीवान एवम रायपुर के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की






.jpeg)





.jpg)

Leave A Comment