विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, एक काल से मिल रहा है समाधान
*भरे गए सडक के गड्डे, आवागमन होगा सुगम
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। रायपुर के वार्ड क्रमांक 25 संत रविदास वार्ड निवासी श्रीमती माधुरी चौबे ने वार्ड के झंडा चौक के पास सडक पर गड्डो को लेकर शिकायत की थी.
जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फ़ोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने प्रकरण की जानकारी ली और सडक के गड्डो को तुरत भरवाया .समस्या का निराकरण होने के बाद शिकायतकर्ता श्रीमती माधुरी चौबे ने संतुष्टी जताई और आभार व्यक्त किया।

.jpg)









.jpg)

Leave A Comment