रायपुर में जिला स्तरीय अंडर 15 शतरंज स्पर्धा सम्पन्न
- तनीषा ड्रोलिया बालिका वर्ग और ओजस्य मेहता बालक वर्ग में बने चैंपियन
रायपुर। दक्षिणामूर्ति विद्यापीठ चंगोराभाठा में आयोजित रायपुर जिला अंडर 15 शतरंज प्रतियोगिता में बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबलों के बाद ओपन एवम बालिका वर्ग के विजेताओं का फैसला हुआ। ओपन वर्ग में 7 चक्र एवं बालिका वर्ग में 5 चक्रों के पश्चात विजेता का फैसला हुआ।
जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि बालिका वर्ग अंडर 15 का खि़ताब पूरे प्रतियोगिता में अविजित रहते हुए तनीषा ड्रोलिया ने जहां 5 पॉइंट के साथ अपने नाम किया वहीं आराध्या तिवारी ने 4 पॉइंट बनाते हुए दूसरे स्थान प्राप्त किया। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: अंशिका मिंज और सुकृति तिवारी रहीं।
वहीं बालक वर्ग में ओजस्य मेहता ने 6 अंकों के साथ विजेता का खिताब अपने नाम किया एवम द्वितीय स्थान पर 6अंकों के साथ ही देवांश जैन रहे । तीसरे और चौथे स्थान पर भव्यम झवर और अभिनव वर्मा रहे । चारों खिलाडिय़ों ने 6 अंक प्राप्त किये और विजेता का निर्णय बुकोज अंकों के आधार पर हुआ।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कवर्धा के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज के विकास शुक्ला ,दक्षिणेश्वर विद्यापीठ के डायरेक्टर श्री अविनाश कुमार मिश्रा एवं रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव श्री नवीन शुक्ला ने किया।
इस स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,फिडे इंस्ट्रक्टर एवम फिडे आर्बिटर श्री रोहित यादव थे । वहीं इस स्पर्धा के निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्री रॉकी देवांगन एवम सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्रीमती हेमा नागेश्वर,दिव्यांशु उपाध्याय तथा स्टेट आर्बिटर श्रीमती संजना धर्मराज एवं सतीश शर्मा थे ।
आयोजन समिति में संदीप दीवान,गौरव दीवान, अमितेश दुबे,अक्षत महोबिया,प्राची यादव,उत्कर्ष यादव,अमितेश दुबे एवम जेश केशरवानी शामिल हैं।











.jpg)

Leave A Comment