ब्रेकिंग न्यूज़

लंबित प्रधानमंत्री आवासों को 30 सितबंर 2024 तक पूर्ण करने दिए निर्देश

सीईओ जिला पंचायत ने वृहद आवास निर्माण के लक्ष्य के संबंध में ली बैठक 
बालोद/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने आज जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में चल रहे आवास निर्माण के कार्यों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने आवास निर्माण के पूर्णता हेतु शेष कुल 1135 आवासांे का जनपद पंचायतवार जानकारी लेते हुए जिले में तृतीय किश्त प्राप्त कुल 271 आवासो को 30 अगस्त तक शत् प्रतिशत पूर्ण करने लक्ष्य आबंटित किया। जिसमें प्रथम किश्त प्राप्त कुल 254 आवास एवं द्वितीय किश्त प्राप्त 598 आवासों को 30 सितंबर तक पूर्ण कर जियो टैगिंग उपरांत आगामी किश्तो की राशि प्रदान करने लक्ष्य आबंटित किया गया है। सीईओ कन्नौजे ने कहा कि वृहद स्तर पर आवास निर्माण हेतु संबंधित अमलो एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों का ग्रामसभा में अनुमोदन पश्चात् आवश्यक दस्तावेज जनपद पंचायत में संग्रह करना। वर्ष 2016-23 तक शेष रह गए आवासों को 30 सितम्बर 2024 तक शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना। योजनान्तर्गत स्थायी प्रतिक्षा सूची तथा आवास प्लस सूची के परिवारों में से भूमिहीन परिवारों का चिन्हांकन कर संबंधितों को भूमि उपलब्ध कराये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सीइओ डाॅ. कन्नौजे ने योजनान्तर्गत स्थायी प्रतिक्षा सूची में शेष एवं आवास प्लस सूची में शामिल मृत हितग्राही जिनका वास्तव में कोई उत्तराधिकारी नहीं, स्थायी रूप से पलायन परिवार, पूर्व से निर्मित पक्का मकान अथवा अन्य आवास योजना से लाभान्वित एवं बहिर्वेषण मापदंड अनुसार अपात्र परिवारों के नाम, ग्रामसभा एवं अपीलीय समिति के अनुमोदन उपरांत सूची से विलोपित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। आगामी प्राप्त होने वाले वार्षिक लक्ष्यों के विरुद्ध आवास स्वीकृत किये जाने हेतु आधार कार्ड एवं ई के.वाय.सी. अनिवार्य कर दिया गया है। उक्त परिप्रेक्ष्य में पात्र परिवारों की सूची अनुसार महिला मुखिया (जिनके नाम से आवास स्वीकृत किया जाना है) ऐसे हितग्राहियों की आधार उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आधार कार्ड उपलब्ध न हो तो तत्काल आधार कार्ड तैयार किये जाने हेतु संबंधित विभाग को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिए। आवास प्लस सूची में शामिल पात्र परिवारों का ग्रामसभा एवं अपीलीय समिति के निर्णय अनुसार आवास साफ्ट पोर्टल पर प्राथमिकता निर्धारण की कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिक्षा सूची का निर्धारण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामों में निवासरत ऐसे परिवार जो पात्रता रखते है, परंतु उक्त परिवारों के नाम स्थायी प्रतिक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में शामिल नहीं है ऐसे परिवारो की संख्यात्मक जानकारी संकलित कर रखने संबंधित अमलो को निर्देशित किए। उन्होंने इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकासखंड समन्वयक तथा तकनीकी सहायको को ग्राम पंचायतो में उक्त संबंध में बैठक आयोजित करने को कहा। उन्होंने संबंधित सचिव, रोजगार सहायको को पात्र परिवार हितग्राही योजना के लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english