जिला पंचायत के अनुपयोगी शासकीय वाहन की विक्रय हेतु दर आमंत्रित
बालोद/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि जिला पंचायत के अनुपयोगी शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 02 जी 6575, टाटा सफारी (डीजल) जुलाई 2015 माॅडल की नीलामी हेतु 03 सितम्बर 2024 तक दोपहर 03 बजे तक जिला पंचायत बालोद के भण्डार कक्ष में बंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की गई है। बंद लिफाफे में प्राप्त निविदा को 03 सितम्बर को ही शाम 04 बजे सभाकक्ष में खोली जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन से भी प्राप्त की जा सकती है।

.jpeg)









.jpg)

Leave A Comment