जोन 9 के एआरओ, आरआई वार्डो में सख्ती पूर्वक वसूली कर निर्धारित राजस्व लक्ष्य की पूर्ति करें
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार नगर निगम जोन 9 कार्यालय में जोन 9 कमिष्नर श्री संतोष पाण्डेय ने सहायक राजस्व अधिकारी श्री विजय शर्मा सहित सभी आरआई, एआरआई की बैठक बुलाकर जोन के सभी 7 वार्डो में की जा रही राजस्व वसूली कार्यवाही की वार्डवार समीक्षा करते हुए उसमें तत्काल तेजी लाकर नगर निगम आयुक्त द्वारा दिये गये राजस्व वसूली के 500 करोड़ रू. के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु जोन 9 के 7 वार्डो में 57 करोड रू. राजस्व वसूली का लक्ष्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देष दिये।
जोन 9 जोन कमिष्नर ने सहायक राजस्व अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षकों, मोहर्रिरों को निर्देषित किया है कि जोन के सभी वार्डो में फील्ड में जाकर प्रतिदिन तेज गति से राजस्व वसूली अभियान चलाना सुनिष्चित करें। साथ ही सभी खाली प्लाटो में करारोपण की कार्यवाही करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवायें। इसके साथ नगर निगम द्वारा जारी किये गये सभी टेªड लाईसेंस का भौतिक सत्यापन करवायें कि क्या संबंधित व्यक्ति द्वारा व्यवसायिक कर दिया जा रहा है अथवा नहीं , यदि आवासीय कर देना एवं व्यवसायिक गतिविधि चलाना पाया जाये तो तत्काल रिकार्ड अपडेट कर आवासीय की जगह व्यवसायिक कर की वसूली सुनिष्चित की जाये। अवैध नलों के नियमानुसार नियमितिकरण की कार्यवाही की जाये एवं अमृत मिषन के तहत नल कनेक्षन प्राप्त किये संबंधित सभी लोगो से नियमानुसार जलकर की वसूली करना सुनिष्चित किया जाये। जोन 9 जोन कमिष्नर ने सम्पूर्ण राजस्व अमले को फील्ड में निरंतर जाकर वर्ष 2024-25 हेतु जोन 9 को दिये गये लक्ष्य 57 करोड रू. की वसूली शत प्रतिषत सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया है।











.jpg)

Leave A Comment