स्ट्रीट लाइट जलने से रोशन हुआ मोहल्ला
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन पर समस्या का निराकरण हो रहा है। जोन 10 के बाबू जगजीवन वार्ड के महावीर नगर निवासी श्रीमती अनु गांधी ने मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से पूरे मोहल्ले में अंधेरा रहता है। इससे रात में आने-जाने में परेशानी होती है। इसको लेकर संबंधित विभाग में आवेदन दिया था। लेकिन वहां से किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया और अपनी समस्या दर्ज कराई। तभी उनकी समस्या को दर्ज करने के बाद संबंधित विभाग को दी गई और तत्काल मदद की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके तुरंत बाद मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग का कार्य करवाया गया। समस्या का समाधान होने पर आवेदक श्रीमती अनु गांधी ने प्रसन्नता जाहिर की और उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभार भी जताया।











.jpg)

Leave A Comment