सड्डू कॉलोनी के नाले में गिरे 2 मवेशियों को टीम ने तत्काल निकाला
रायपुर। सुबह हाउसिंग बोर्ड सेक्टर - 1 सड्डू कॉलोनी क्षेत्र के रहवासियों ने रहवासी क्षेत्र के नाले में अचानक दो मवेशियों के गिर जाने की जानकारी नगर पालिक निगम रायपुर को दी । इसे तत्काल संज्ञान में लेकर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा द्वारा दिए गए आदेशानुसार संबधित जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री केके शर्मा, श्री पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता श्री अंशुल शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अदिव्य हजारी, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में तत्काल काउकेचर वाहन एवं विशेष टीम के श्रमवीरों की सहायता से संबंधित स्थल पहुंचकर हाउसिंग बोर्ड सेक्टर - सड्डू कॉलोनी के रहवासी क्षेत्र के नाले में अचानक गिरे दोनों मवेशियों को जेसीबी मशीन एवं रस्सी एवं विशेष टीम के श्रमवीरों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस कार्य हेतु संबंधित रहवासी क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड सेक्टर - सड्डू कॉलोनी क्षेत्र के रहवासियों ने रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 की काउकेचर टीम को सराहा एवं शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर वरित कार्यवाही कर दो मवेशियों को नाले से बाहर सुरक्षित निकालने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।











.jpg)

Leave A Comment