स्टेट पॉवर कंपनी के आदर्शिनी महिला मण्डल ने मनाया हरियाली तीज उत्सव
- कार्यक्रम में महिलाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
-सावन क्वीन प्रतियोगिता में माधुरी निगम प्रथम व अनिता टिकरिहा द्वितीय रही
रायपुर। छतीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के आदर्शिनी महिला मण्डल द्वारा क्लब भवन डंगनिया में हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।विभा पांडे की गणेश वंदना के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। आभा चौकसे एवम साथियों ने बरसो रे मेघा..., ममता खंडेलवाल एवम साथियों ने माथे साजे बोरलो..., पूर्वा श्रीवास्तव, प्रीति साहू व साथियों ने ढाई शाम रोक लई..., मंजु नेताम व साथियों ने बलम सामी..., नमिता विश्वकर्मा ने साजन को बना लुंगी..., उर्मिला चौहान व साथियों ने मुड़ मुड़ के न देख..., यामिनी मोदी व साथियों ने ज़ुबी डूबी ज़ुबी डूबी. ., उदया पाठक ने पान खाए साईया...पर मनमोहक नृत्य पेश किया। वही आभा शुक्ला, अंजलि चंद्रा, दिव्या पत्रीकर, अनुराधा मुखर्जी ने सावन गीत गाए। इस दौरान सावन क्वीन प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें माधुरी निगम प्रथम व अनिता टिकरिहा द्वितीय रही। अंत में अध्यक्ष श्रीमती कटियार ने 75 पौधे बांट कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया। अध्यक्ष मंजुला सिंह ने मौसमी बीमारियों से सतर्क रहने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रिया चौहान, प्रवीणा बापट, प्रशांति मूर्ति, वंदना खंडेलवाल, अमिता जैन, पूनम विश्वकर्मा आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।











.jpg)

Leave A Comment