विष्णु के सुशासन का असर, एक फोन पर हो रहा समस्या का समाधान कराई गई मोहल्ले में फॉगिंग
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन कॉल पर समस्या का समाधान हो रहा है। टाटीबंध बिजली आफिस निवासी श्री राजबिंदर सिंह ने मोहल्ले में ज्यादा मच्छर हो जाने की शिकायत की थी। उनका कहना था कि मच्छरों के ज्यादा हो जाने से मोहल्ले में बीमारी होने का खतरा बढ गया है। इसको लेकर उन्होंने कलेक्टोरेट के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया और जहां से उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दी गयी। जिसके बाद तुंरत निगम कर्मचारियों ने मोहल्ले में फांगिग का कार्य करवाया। समस्या का तत्काल निराकरण होने के बाद श्री सिंह ने काफी खुश है और उन्होंने आभार जताया।




.jpg)







.jpg)

Leave A Comment