माजदा को साइड करने कहा तो मारपीट कर हाइवा में किया तोड़फोड़...! , 4 पर एफ आई आर
रायपुर। रात के समय सड़क पर खड़ी माजदा को साइड करने का आग्रह करना हाइवा चालक को महंगा पड़ा । हाइवा चालक को गाली गलौज व मारपीट कर हाइवा में तोड़फोड़ करने के आरोप में पिपरहट्ठा के 4 आरोपी युवाओं के खिलाफ शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115( 3 ) , 296 , 3 ( 5 ) , 324 ( 4 ) व 351 ( 2 ) के अपराध के आरोप में एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है ।
हाइवा चालक कृष्ण कुमार चंद्राकर द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार बीते 6 सितंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास जब वह परिचालक महेंद्र देवदास के साथ हाइवा में नारा से मंदिर हसौद गिट्टी खदान जा रहा था तो ग्राम पिपरहट्ठा में मेनरोड पर आलीशान सोलर के पास माजदा को खड़ी कर पिपरहट्ठा भाठापारा के निवासी आरोपी दाऊ वर्मा , आरोपी भूषण वर्मा , आरोपी जयप्रकाश साहू व आरोपी विनोद वर्मा बैठे थे । माजदा को साइड करने की बात पर सभी आरोपी बहस करने लगे । इस पर हाइवा को जब साइड कर निकाल रहा था तो माजदा को हाइवा से टिका ईंट - पत्थर मारने लगे । डरकर हाइवा को ले जब पिपरहट्ठा के महावीर भट्ठा में खड़ा किया तो चारों आरोपी पिछा करते वहां पहुंच गये व नीचे उतार अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करते हुए हाइवा में तोड़फोड़ करने लगे । इस मामले को ले नारा सरपंच हेमंत चंद्राकर ने थाना प्रभारी सचिन सिंह से मुलाकात की जिस पर उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया ।




.jpg)







.jpg)

Leave A Comment