विधानसभा प्रश्नों के जानकारी भेजने नोडल अधिकारी नियुक्त
दुर्ग /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों की जानकारी समय पर तैयार करने एवं भेजने हेतु श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय दुर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय दुर्ग का मोबाईल नंबर 7646910755 एवं दूरभाष क्रं. 0788-2320118 है।
Leave A Comment