डौण्डी में किया गया ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
बालोद.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बालोद जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र जिले के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु जिले के विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट कैंप में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर जिले के शिक्षित बेरोजगारों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।
डौण्डी में आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र डौण्डी विकासखण्ड के लगभग 643 शिक्षित युवा शामिल हुए। जिसमें कुल 237 शिक्षित युवाओं ने प्रशिक्षण एवं जाॅब हेतु पंजीयन किया गया। इस दौरान कौशल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती यामिनी ठाकुर ने बताया कि आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं को प्रशिक्षण एवं जाॅब हेतु विभिन्न प्रकार के ट्रेड की जानकारी दी गई, जिसमें आटोमोटिव, ब्यूटी पार्लर, ड्रायवाॅल, इलेक्ट्रिकल, हेल्थ केयर, हास्पीटेलिटी, प्लबिंग, टेक्सटाईल तथा वेल्डिंग के ट्रेड शामिल हैं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी श्री मनोज मरकाम सहित बड़ी संख्या में बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राही उपस्थित थे।
Leave A Comment