पत्नी से की मारपीट...!, आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज
बालोद | ग्राम कुंआगोंदी में आरोपी कमलेश यादव ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। महिला ने बताया कि 2012 में सामाजिक रीति रिवाज से शादी हुई थी। जिसके बाद से आरोपी पति कमलेश यादव शराब के नशे में बदसलूकी कर मारपीट करता आ रहा है। गांव वाले एवं माता-पिता कई बार समझाइश दे चुके हैं। 5 जुलाई को शराब के नशे में बेवजह गाली गलौज कर रहा था। इस दौरान बच्चे सो रहे थे, तब मारपीट किया। जिसके बाद सब्जी बना रही थी, तब मोबाइल मांगा और गला को दबा दिया। गांव के ईश्वरी साहू, लोकेश्वरी दुग्गा ने बीच बचाव किया। डौंडी थाने में आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Leave A Comment